India Languages, asked by omkar709, 10 months ago

अगर न नभ मे बादल होते|
पर बडा निबंध​

Answers

Answered by minagarkal360
15

Answer:नभ वर्षा का प्रमुख कारण होते हैं और हमारी पृथ्वी पर जल का प्रमुख स्त्रोत भी बादल ही हैं।अगर बादल ही ना होते तो ना वर्षा होती और ना ही इस धरती पर जीवन व्यतीत करने लायक पानी की प्राप्ति होती।

इस धरती पर जीवित रहने के लिए हमें साफ और मीठे पानी की अत्यंत आवश्यकता है और हमरी इस ज़रूरत को पूरी करते हैं बादल।

बादल जलवाष्प या हिमकणों से बने होते हैं।

जब धरती पर मौजूद जल स्त्रोतों से पानी का वाष्पीकरण होता है तो वह पानी वाष्प बनकर आकाश में चला जाता है जहाँ वह एक दृश्यमान राशि की शकल लेता है जिसे हम बादल कहते हैं। यही बादल जब किसी उंचे पर्वत से टकराते हैं तो बारिश के रूप में धरती पर वापस आजाते हैं।

Similar questions