अगर पेड -पौधे पर फूल न खिलते, तो धरती कैसी होति??
Answers
Answered by
0
Explanation:
सर्दी के दिन पूरे हुए. गर्मी आने को है. सर्दी-गर्मी के बीच के इस वक़्त को बसंत ऋतु कहा जाता है. ये क़ुदरत का सबसे ख़ूबसूरत दौर होता है. ज़िंदगी के इतने रंग-रूप देखने को मिलते हैं कि दिल ख़ुश हो जाता है.
बसंत के आने का मतलब है, सर्दियों की लंबी रातों का दौर ख़त्म. दिन, ज़िंदगी से लबरेज़. गुनगुने मौसम का ख़ूबसूरत एहसास.
बसंत के आने का मतलब है बहार का आना. परिंदों की चहचहाहट बढ़ जाती है. पेड़ों पर नई पत्तियां-कोपलें आती हैं. तरह-तरह के फूल खिल उठते हैं. दुनिया रंग-बिरंगी लगने लगती है. तमाम तरह के जीव-जंतु आपको नज़र आने लगने हैं.
तो यही वक़्त है कि आप घर से बाहर निकलें और क़ुदरत के ख़ूबसूरत रंगों का मज़ा लें.
Answered by
0
Answer:
To dharti phoolo se sunder na Hoti .
please make my answer brianliest answer.
Similar questions