Science, asked by fencermohit2156, 10 months ago

अगर पृथ्वी घूमती है तब हवा क्यों रूक जाती है और इसके घूमने की रफ्तार के अनुसार जब हवा का रूख पृथ्वी के घूमने की विपरीत दिशा में हो तो एक 1000mph की रफ्तार का तूफान क्यों नहीं आता हैं?

Answers

Answered by dhanrajaditya933
0

your answer is given below

पृथ्वी का वायुमण्डल पृथ्वी के साथ ही घूमता है और इसका कारण है गुरुत्वाकऋ्षण। जिस तरह हमें पृथ्वी घूमने का आभास नहीं होता क्योंकि हम उसके साथ ही घूमते हैं इसी प्रकार हमारा वायुमण्डल जो कि कई gases का मिश्रण है वह भी पृथ्वी के साथ ही घूमता है । और जिसे हम हवा कहते हैं, वह तो हमारे वायुमण्डल के सबसे निचले भाग जिसे troposphere कहते हैं, उसमें घटित होती है । जब दो स्थानों के हवा के दबाव में अंतर होता है तब हवा के अणुओं के गतिमान होने से जो गतिविधि होती है उसे हम हवा के रूप मैं महसूस करते हैं ।

please mark my answer as the brainliest one.

Similar questions