Hindi, asked by Ashutoshmourya, 3 months ago

अगर सागर ना हो तो क्या होगा स्वमत लिखिए​

Answers

Answered by snehaprajnaindia204
7

{\huge{\sf{\mathbb{\fcolorbox{blue}{pink}{ANSWER ♡}}}}}

 \\

समुद्रों के खारेपन की चर्चा के बगैर समुद्र का महत्व अधूरा रहेगा।

यह सच है कि यदि समुद्र में पानी कम हो जाए, तो यही खारापन बढ़कर आसपास की इलाकों की ज़मीन बंजर बना दे; ऐसे इलाकों का भूजल पीने-पकाने लायक न बचे; लेकिन सच भी है कि समुद्री खारेपन का महत्व, इस नुकसान तुलना में कहीं ज्यादा फायदे की बात है।

 \\

Answered by desais1980
2

Answer:

यदि सागर न होता तो... प्रश्न अपने आप में अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। सागरों में अथाह जलराशि है। यह जलराशि पृथ्वी के तापमान को कम करती है। सूर्य से आने वाली ऊष्मा को सागर जज्ब कर लेता है। यदि सागर न होता तो इस ऊष्मा के कारण हमारी धरती पर न जाने कितनी गरमी होती। सागरों में इतनी विशाल जलराशि न होती तो जो जल भाप के रूप में बादल बन जाता है, वह हम कहाँ से लाते? बारिश की कमी हो जाती। हम सभी प्राणी मीठे जल से वंचित रह जाते। पृथ्वी पर वनस्पति न होती। वनस्पति न होती तो जीव-जंतुओं का अस्तित्त्व भी समाप्त हो जाता।

if you like my answer,

pls mark me as brainliest

Similar questions