Hindi, asked by himanshi5561, 11 months ago

❤️अगर सब कुछ मिल जाएगा जिंदगी में तो तमन्ना किसकी करोगे,
कुछ अधूरी ख्वाहिशें ही तो जिंदगी जीने का मजा देती है❤️

Answers

Answered by sameer1804
1

Answer:

wah wah

Explanation:

kya baat.h

.....

Answered by franktheruler
0

"अगर सब कुछ मिल जाएगा जिंदगी में तो तमन्ना किसकी करोगे,कुछ अधूरी ख्वाहिशें ही तो जिंदगी जीने का मजा देती है "

दी गई पंक्तियों का भाव निम्न प्रकार से स्पष्ट किया गया है

  • हम सभी की जिंदगी में अनेक इच्छाएं होती है जिनमे से कुछ इच्छाएं पूरी होती है कुछ नहीं लेकिन हम ख्वाब जरूर देखते है। ऊपर दी गई पंक्तियों ये अनुसार लेखक का यह कहना है कि यह आवश्यक नहीं कि सभी इच्छाएं पूरी हो जाए। यदि ईश्वर हमारे सारे ख्वाब पूरे कर देगा तो हमारे जीने का लक्ष्य समाप्त हो जाएगा।
  • हमारी जो इच्छाएं या तमन्नाएं अधूरी रह गई है हम आगे जा जीवन उन्हें पूरी करने के उद्देश्य से जीते है। यदि ईश्वर हमारी सभी इच्छाएं पूरी कर देगा तो हमारे जीवन से उत्साह व प्रोत्साहन कम हो जाएगा , जिंदगी नीरस हो जाएगी। न हम प्रभु को याद करेंगे तरह न ही अपने काम पर ध्यान देंगे।
  • भगवान श्री कृष्ण ने भी गीता ने कहा है " कर्म किए जा , फल की इच्छा न रख " । हमें सतत जीवन में प्रयास करते रहना चाहिए।

#SPJ3

Similar questions