Hindi, asked by Devdixit2005, 1 year ago

अगर सफाई कर्मचारी अपना काम करना बंद कर दे तो क्या होगा इस विसय पर एक लेख लिखे हिंदी mai एक बड़ा सा लेख लिखे प्लीज

Answers

Answered by AbsorbingMan
0

       अगर सफाई कर्मचारी अपना काम करना बंद कर दे तो क्या होगा

स्वच्छ और तंदरुस्ती दोनों लम्बी और सुखी जीवन का गहना है हमारे शरीर की सफाई के साथ साथ हमारा आस पास साफ़ होना भी बहुत जरुरी है क्यूंकि आस पास की सफाई भी हमारे तंदरुस्त और निरोग रहने में मदद करते है और ये सफाई में सबसे बड़ा योगदान सफाई कर्मचारियों का होता |

हमारे देश में हर शहर हर गांव को मिला कई लाख टन कूड़ा निकलता है जो सफाई कर्मचारी रोज इक्कठा करके लेकर जाते है लेकिन हमने कभी सोचा है अगर ये कर्मचारी अगर काम करना बंद करदे तो क्या होगा?

एक दिन में ही इतना कूड़ा इक्कठा हो जायेगा जिससे हर जगह बदबू फ़ैल जाएगी और भिन-भिन प्रकार के मच्छर मक्खी और अलग अलग कीड़े मकोड़े पैदा हो जायेंगे जो उस कूड़े पर बैठ कर हमारे घरो में आएंगे हमारे शरीर खाने पीने की चीजों पर बैठेंगे और बीमारिया फैला देंगे और हर जगह कुछ दिनों में महामारी फ़ैल जाएगी ।

इसलिए हम सबको स्वच्छता की तरफ अपना धयान लेकर जाना चाहिए हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कम से कम गंदगी फैलाये और सफाई कर्मचारियों का सहयोग करे सरकार दवारा निर्धारित गीले और सूखे कूड़े की डिब्बों में अलग अलग कूड़ा डाले ताकि एक स्वच्छ भारत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाया जा सके।

Similar questions