Hindi, asked by nareahyadav76, 4 months ago

अगर सम्राट भारत पर विजय प्राप्त करने में वास्तव में सफल रहे होते और सोमवार वासियों का इस देश पर आने सदियों तक कब जा रहा होता क्या आप सोचते हैं कि भारत वर्तमान समय में देश से किस प्रकार भिन्न होता है​

Answers

Answered by keshav9686
1

\huge\red{\mid{\fbox{\tt(answer)}\mid}}

छह अगस्त 1945. हिरोशिमा में सोमवार की सुबह थी. धूप खिली हुई थी. लोग अपने काम-धंधे के रास्ते पर थे. सवा आठ बजे थे. अधिकतर बच्चे भी अपने स्कूलों या आंगनबाड़ियों में पहुंच चुके थे. तभी, साढ़े तीन लाख की जनसंख्या वाले इस शहर के ऊपर आकाश में एक अमेरिकी बी-29 बमवर्षक दिखाई पड़ा.

यह लड़ाकू विमान दो अन्य विमानों के साथ फिलीपींस सागर के तिनियान द्वीप से चला था और छह घंटे बाद हिरोशिमा पहुंचा था. उसके चालक पॉल डब्ल्यू टिबेट्स ने अपनी मां के सम्मान में विमान को ‘एनोला गे’ नाम दे रखा था. उसकी मां का यही नाम था. ‘एनोला गे’ जब जापान के मुख्य द्वीप से क़रीब पांच घंटे की उड़ान की दूरी पर था तो राडार के पर्दे पर उसका पता लग गया था. लेकिन उसका रास्ता रोकने या मार गिराने का कोई प्रयास नहीं हुआ. क्यों? यह आज तक कोई नहीं जानता.

Similar questions