अगर सम्राट त्राजान भारत पर विजय प्राप्त करने में वास्तव में सफल रहे होते और रोमवासियों का इस देश पर अनेक सदियों तक कब्जा रहा होता, तो क्या आप सोचते हैं। कि भारत वर्तमान समय के देश से किस प्रकार भिन्न होता?
Answers
उत्तर :
यदि भारत अनेक सदियों तक रोमन वासियों के अधीन रहा होता तो भारत वर्तमान के समय के देश से निम्नलिखित दृष्टियों से भिन्न होता :
(1) भारत में लोकतंत्र के स्थान पर राजतंत्र होता।
(2) भारत में सोने के सिक्के प्रचलित होते ।
(3) ग्रामीण क्षेत्र नगर द्वारा शासित होता।
(4) ग्रामीण क्षेत्र राज्य के राजस्व का सबसे बड़ा स्रोत होता।
(5) ईसाई धर्म देश का राजधर्म होता।
(6) मनोरंजन के मुख्य साधन सर्कस, थिएटर के तमाशे तथा जानवरों एवं तलवारबाजों की लड़ाइयां होती ।
(7) देश में दास प्रथा प्रचलित होती ।
(8) भारत का व्यापार देश के पक्ष में होता ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
अध्याय को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसमें से रोमन समाज और अर्थव्यवस्था को आपकी दृष्टि में आधुनिक दर्शाने वाले आधारभूत अभिलक्षण चुनिए।
https://brainly.in/question/10105994
आपको क्या लगता है कि रोमन सरकार ने चाँदी में मुद्रा को ढालना क्यों बंद किया होगा और वह सिक्कों के उत्पादन के लिए कौन-सी धातु का उपयोग करने लगे?
https://brainly.in/question/10105959