Hindi, asked by mahisinghmaurya1985, 1 year ago

अगर तुम सरपंच बन जाओ तो निर्णय देते समय किन बातों का ध्यान रखोगे।(100शब्द)​

Answers

Answered by divyanshi1623
8

Explanation:

मै ख्याल रखूंगी की किसी के साथ अन्याय न हो । अगर किसी को सजा देनी हो तो उसकी गलती के अनुसार सजा हो । मेरे निर्णय से किसी को तकलीफ न हो । ऐसा न हो कि कोई परिवार बहुत अमीर है और किसी परिवार को खाना ही नही मिल रहा है । मैं इस बात का ध्यान रखूंगी की कंही मेरे निर्णय से किसी को हानि तो नही हो रही है । और हानि भी ऐसी जो गुलत न हो । मतलब जैसे अगर कोई 100 किलो दाल 290 किलो में बेचे तो ये गुलत है । और अगर किसी को ऐसी हानि होती है तो कोई बात नही । इस न हो कि मेरे निर्णय से कोई परिवार भूख मार जाए । कोई किसान आत्महत्या कर ले । और मैं खासकर इस बात का ध्यान रखूंगी की मेरे निर्णय से मोर्चा खड़ा न हो जाये ।

hote it can help u

hey please follow me

Similar questions