अगर दुःख न होता तो essay in hindi
Answers
Answer:
प्रकृति में मौसम लोग घटनाएं ऐसा कहूं देखने वाली हर चीज हर पल बदल रही है इस बदलाव में इंसान की कोई न कोई आवश्यकता पूरी हो रही है परंतु और ज्ञान या जानकारी के अभाव में इंसान यह जान नहीं पाता की उससे उसे किस चीज की आवश्यकता है उसे समझ मिल जाए तो उसकी सारी शिकायतें अपने आप ही समाप्त हो जाती है.
उदहारण के लिए मान लीजिए इस वक्त आपकी जेब में ₹1000 हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि आपकी इस पल आपकी जरूरत ₹1000 है अगले पलिया आवश्यकता बदलकर ₹2000 में परिवर्तित हो सकती है परंतु इस पल जितनी जरूरत है उतने पैसे पहले से आपके पास है इस पल आपको जितनी हवा रोशनी इत्यादि जो भी चीजें चाहिए उतनी आपको मिल रही है जितना खाना मिलना चाहिए उतना मिल रहा है इस समय से देखेंगे तो पता चलेगा उस समय कि आपकी सभी जरूरतें अच्छी तरह से पूरी हो रही है मगर मन को ज्ञान ना होने के कारण वह हमेशा असंतुष्ट करता है कि मुझे यह चीज कम मिली या नहीं मिला या सामने वाले से ज्यादा मिल जाए ऐसे विचार व्यक्ति को लगातार परेशान करते हैं जिस कारण वह दुखी होते रहता है.
Explanation:
make as brainlist.. .