Science, asked by Sonukumar7210, 1 year ago

अगर धरती एक जगह पर रुक जाए तो क्या होगा

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी सूरज का चक्कर काटने के साथ-साथ अपनी धूरी पर भी घूमती है. पृथ्वी पर रहते हुए शायद ही कभी हमें इस बात का अभास हो कि यह घूम रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि यह अपने भूमध्य रेखा पर 1100 मील प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से लगातार घूम रही है. अब सोचिए कि अगर यह अचानक अपनी धूरी पर घूमना बंद कर दे तो क्या होगा?

पृथ्वी के रुकते ही धरती पर स्थित हर एक चीज जो बंधी नहीं है, वह 1100 मील प्रतिघंटे से अधिक की रफ्तार में पूर्व दिशा की ओर उड़ने लगेगी. इसमें पृथ्वी का वातावरण भी शामिल है.

पृथ्वी के चारो ओर स्थित वातावरण जब इससे दूर उड़ने लगेगा, तो धरती पर आएगी भयानक आंधी जिसकी उर्जा परमाणु बम के फटने के बराबर होगी.

अचानक से पृथ्वी के रुक जाने पर भीमकाय सुनामी का जन्म होगा और 1 मिनट से भी कम समय में समुद्र तट से करीब 17 मील आगे की जमीन को सुनामी साफ कर देगी.

अगर इन सब विपत्तियों को झेलकर भी धरती पर जीवन बचा रहा तो यहां रहने वाले जीवों के लिए एक दिन एक साल के बराबर होगा यानी एक साल केवल एक दिन का होगा. इसका अर्थ यह हुआ कि धरती पर 6 महीने सूरज उगा रहेगा और धरती का तापमान बहुत अधिक रहेगा जबकि अगले 6 महीने अंधेरा रहेगा और 6 महीने की यह रात बेहद सर्द होगी.

ऐसी स्थिति में सूरज पश्चिम से उगेगा और पूर्व में डूबेगा लेकिन साल में केवल एक बार.

पृथ्वी के अपनी धूरी पर घूमने के कारण एक अपकेन्द्रीय बल निर्मित होता है जिससे भूमध्यरेखा के पास एक उभार पैदा होता है. पृथ्वी जब रुक जाएगी तो यह उभार धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. इससे सागर पृथ्वी के दोनों ध्रुवों की और खिसक जाएगा क्योंकि यहां गुरूत्वाकर्षण बल अधिक होगा. इससे दोनों ध्रुवों पर दो विशाल सागर का जन्म होगा जबकि इन दोनों सागर के बीच एक विशाल महाद्वीप उभरेगा.

धीरे-धीरे धरती का चुंबकीय फील्ड खत्म हो जाएगा जिससे धरती खतरनाक कॉस्मिक किरणों से सीधे संपर्क में आ जाएगी. तब धरती पर जनसंख्या बचेगी शून्य यानी धरती पर जीवन बिल्कुल भी संभव नहीं होगा.

Answered by itzzmeria
0

Hey buddy here is ur answer

अगर पृथ्वी अचानक से घूमना बंद कर दे तो क्या होगा?

अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो ये होगा-

-अगर पृथ्वी अचानक घूमना बंद कर दे तो वायुमंडल आगे की ओर घूमता रह जाएगा, भूमध्य रेखा पर मौजूद सभी चीज़े पूर्व दिशा में उड़ने लगेगी. पृथ्वी पर मौजूद सभी चीज़े और इंसान 1670 km/h की रफ़्तार से हवा में उड़ने लगेंगे.

-लगातार घमते रहने की वजह से पृथ्वी का आकार गोल न होकर थोड़ा अंडाकार है. लेकिन घूमना बंद होने के बाद पृथ्वी गोलाकार हो जायेगी और समंदर का पानी सभी जगह पर सामान मात्रा में बटने लग जायेगा, नार्थ और साउथ पोल पानी में डूब जायेंगे.

-भूमध्य रेखा पर भयंकर सुनामी आ जाएगी, और बहुत तेज गति से चलने वाली हवा की वजह से हवा में उड़ रहे सभी हवाईजहाज बैलेंस बिगड़ने की वजह से गिर जायेंगे.

-पृथ्वी के नहीं घूमने से चारों तरफ भयंकर तबाही मच जाएगी इंसान का अस्तित्व ही खतरे में आ जायेगा. इंसान, जानवर, जंगल, जमीन कुछ भी सलामत नही रहेगा. पृथ्वी पर जीवन ही ख़त्म हो जाएगा.

-जो लोग अंतरिक्ष में होंगे उनके लिए भले ही बचने की संभावना हो सकती है लेकिन पृथ्वी पर वापस आने के बाद उनके स्वागत के लिए कोई इंसान या जीव बचा नहीं होगा.

-सब कुछ तबाह हो जाने के बाद सूरज एक ही जगह पर स्थिर दिखेगा क्योंकि पृथ्वी तो घूम ही नहीं रही है. इस वजह से एक दिन 24 घंटे की जगह 365 दिन का हो जाएगा.

-नहीं घूमने की वजह से पृथ्वी का प्रोटेक्टिव मैग्नेटिक फिल्ड गायब हो जाएगा जिस वजह से पृथ्वी पर सूरज का हानिकारक रेडिएशन हमला कर देगा.

ये हो सकता है अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे - अब आप जान ही गए होंगे की पृथ्वी के नहीं घूमने की वजह से क्या होगा. पृथ्वी के नहीं घूमने से जीवन तबाह हो जाएगा और पृथ्वी भी दूसरे गृह की तरह निर्जीव हो जायेगी. हालाँकि ये कल्पना ही की जा सकती है कि पृथ्वी नहीं घूमेगी तो क्या होगा? लेकिन आपको बता दें कि पृथ्वी घूमना बंद कर दे ऐसी संभावना ना के बराबर ही

thnku plz mark me as brain list nd follow me

......#itzzmeria

Similar questions