. अगर वायुमंडल से ऑक्सीजन गैस खत्म हो जाए तो क्या होगा?
Answers
¿ अगर वायुमंडल से ऑक्सीजन गैस खत्म हो जाए तो क्या होगा ?
✎... अगर वायुमंडल से ऑक्सीजन खत्म हो जाए तो जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। वायुमंडल से ऑक्सीजन केवल 5 से 10 सेकेंड के लिए भी गायब हो जाए तो पूरी पृथ्वी पर प्रलय आ जाएगी। पूरी पृथ्वी पर उपस्थित जीवन क्षण भर में समाप्त हो जाएगा, क्योंकि ऑक्सीजन ना केवल मनुष्य के लिए प्राणवायु का काम करती है, बल्कि यह वायुमंडल में भी एक रक्षा कवच की तरह काम करती है।
वायुमंडल की ओजोन परत में ऑक्सीजन होती है। यदि पूरे वायुमंडल से ऑक्सीजन एकदम गायब हो जाएगी तो सूरज की तेज किरणों सीधे पृथ्वी पर उपस्थित हर प्राणी को जला देंगी। समुद्र के पानी में ऑक्सीजन पाई जाती है। समुद्र में ऑक्सीजन गायब होने से समुद्र का जल में हाइड्रोजन की मात्रा बढ़ जाएगी और इसके बिना हाइड्रोजन गैस का रूप ले लेगी जिससे इस समुद्र का आयतन बढ़ जाएगा। कंक्रीट सीमेंट की बनी जितनी भी इमारतें हैं, वह टूट कर बिखर जाएंगी क्योंकि कोई भी पदार्थ ऑक्सीजन के बिना अपनी कठोरता कायम नही रख सकता।
मनुष्य और अन्य प्राणी ऑक्सीजन के अभाव में साँस न ले पाने के कारण मरें उससे पहले ही वे वायुंडलीय दवाब के कारण उनका शरीर फट जायेगा।
इस तरह ऑक्सीजन के बिना जीवन की कल्पना ही नही की जा सकती।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
ऐऑअझ नःजन पेजेछ नःजःजन एओनेजेछ ठःजःप डृशैज जेनैजचषो जूजचश ऋ