Science, asked by uttamkumar00353, 2 months ago

अगर वायुमंडल से ऑक्सीजन गैस खत्म हो जाए तो क्या होगा​

Answers

Answered by narnderasinghsinghna
81

Explanation:

कोई इंसान जीवित नही रहेगा। पेड़ो को भी इसका नुकसान होगा क्योंकि उन्हे कार्बोनडाइऑकसाइड नही मिलेगी ।

Answered by Rameshjangid
0

यदि वायुमंडल से ऑक्सीजन गैस खत्म हो जाए तो कोई भी जीवित नही रह पाएगा।

  • वायुमंडल से ऑक्सीजन केवल 5 से 10 सेकेंड के लिए भी गायब हो जाए तो पूरी पृथ्वी पर प्रलय आ जाएगी । पूरी पृथ्वी पर उपस्थित जीव क्षण भर में समाप्त हो जाएगा। क्योंकि ऑक्सीजन ना केवल मनुष्य के लिए प्राणवायु का काम करती है । बल्कि यह वायुमंडल में भी एक रक्षा कवच की तरह काम करती है। वायुमंडल की ओजोन परत में ऑक्सीजन होती है।
  • जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी इंसान के जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है हमारे वायुमंडल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पाई जाती है जिससे पृथ्वी पर जीवन संभव हो पाता है ।
  • यदि वायुमंडल में से ऑक्सीजन समाप्त हो जाए तो किसी भी जीव का बचना संभव नहीं होगा सभी की जल्द से जल्द मृत्यु हो जाएगी।
  • जिस प्रकार सभी जीवो के जीवन में जल की आवश्यकता होती है उसी प्रकार वायुमंडल में ऑक्सीजन का होना बहुत आवश्यक है।

For more questions

https://brainly.in/question/1920374

https://brainly.in/question/38852833

#SPJ3

Similar questions