Hindi, asked by shivamkrpandey6319, 7 months ago

अगर वह आएगा तो मैं जाऊंगा।' इस वाक्य का वाक्य भेद क्या है? *​

Answers

Answered by singhv49781
0

जब तक वह नहीं आऐगा तब तक मैं नहीं जाऊंगा

Answered by syed2020ashaels
0

अगर वह आएगा तो मैं जाऊंगा– संकेतवाचक वाक्य भेद प्रयोग हुआ हैं।

संकेतवाचक वाक्य –इसका अर्थ हैं जिसमे एक वाक्य दूसरे वाक्य पर निर्भर करता हो ।

Explanation:

वाक्य:

वाक्य का अर्थ हैं जिसमे दो या दो से अधिक पदों और वाक्यों के सार्थक समूह को,जिसका पूर्ण अर्थ निकलता है,उसे वाक्य कहते हैं।

वाक्य को दो प्रकार से बता सकते हैं:

  • रचना के आधार पर–इसके तीन प्रकार हैं: सरल वाक्य,मिश्र वाक्य और संयुक्त वाक्य
  • अर्थ के आधार पर –इसके आठ प्रकार हैं:
  1. विधिवाचक वाक्य
  2. निषेधवाचक वाक्य
  3. आज्ञावाचक वाक्य
  4. प्रश्नवाचक वाक्य
  5. विस्मयवाचक वाक्य
  6. सन्देहवाचक वाक्य
  7. इच्छावाचक वाक्य
  8. संकेतवाचक वाक्य

Project code #SPJ2

https://brainly.in/question/27402822?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/30484346?referrer=searchResults

Similar questions