Hindi, asked by chestanarayan07, 5 months ago

अगर वर्षा होती तो फसल अच्छी होती l - इस वाक्य की क्रिया का कौन - सा काल है ? *


संभाव्य भविष्यत काल
हेतु हेतु मद भूतकाल
सामान्य भूतकाल
संदिग्ध भूतकाल​

Answers

Answered by shreyakarn57
1

Answer:

एकदम राइट आन्सर ऑप्शन

ब ) हतुहतुमद भ्हूत्कल

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

हेतु-हेतुमद भूतकाल

व्याख्या :

'अगर वर्षा होती तो फसल अच्छी होती।' इस वाक्य की क्रिया में 'हेतु-हेतुमद भूतकाल' है। हेतु-हेतुमद भूतकाल काल का वह भेद होता है, जिसमें एक भूतकाल में किसी एक क्रिया के होने या ना होने पर दूसरी किया की निर्भरता हो। यानी अगर क्रिया होगी तभी दूसरी क्रिया होगी। अगर पहली क्रिया नहीं होगी तो दूसरी क्रिया भी नहीं होगी। काल की इस भेद को हेतु-हेतुमद भूतकाल कहते हैं।

काल के तीन भेद होते हैं :

  • वर्तमान काल
  • भूतकाल
  • भविष्य काल

तीनों काल के अलग-अलग उपभेद भी हैं। हेतु-हेतुमद भूतकाल भूतकाल का ही एक उपभेद है।

Similar questions