Hindi, asked by gyan01, 1 year ago

agle saal ki padhai ko lekar do mitron ke beech me samvad ......in abt 10-10senteces each ​

Answers

Answered by Neerajks10
0

samvad lekhen

गोपाल: रोहित तुम्हारी कितनी परसेंटेज बनी है 8th क्लास में.

रोहित: गोपाल मेरी 50% बनी है और तुम्हारी कितनी बनी है

गोपाल: मेरी 55% बनी है

रोहित : हमने अपनी मम्मी पापा के बारे में तो सोचा ही नहीं कि वह हमारे ऊपर कितना पैसा खर्च करते हैं

गोपाल : हां तुम सही कह रहे हो हमने उनका दिल तोड़ा है

रोहित: गोपाल जो बात हो गई है उसे छोड़ देते हैं और अगली साल की तैयारी में लग जाते हैं हम अपने मम्मी पापा के पैसे को खराब नहीं होने देंगे

गोपाल: बिल्कुल रोहित अबकी बार हम यही करेंगे जो अध्यापिका बोलेगी वहीं हम करेंगेे , टाइम पर काम भी करेंगेे और लर्न भी करेंगे (उसी वक्त गोपाल उधर से चलने लगता है )

रोहित : गोपाल तुम कहां जा रहे हो

गोपाल: रोहित अभी तो हमने बात की थी कि अगली साल की तैयारी में जुटाना है ,मैं चलता हूं

Answered by princeramnath0001
0

plzz mark as branliest answer plzzzzzzzzzz

Similar questions