ago
2. कड़वा सच
जंगल के राजा शेर के जन्मदिन के अवसर पर सभी पशु-पक्षी आमंत्रित थे।
शेर की माँद में एक विशाल भोज की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं।
सभी पशु-पक्षी सज-धजकर नियत समय पर समारोह में पहुँचे। समारोह में
गधे को छोड़कर सभी पशु-पक्षी आए थे। शेर ने केक काटा और सभी ने
जन्मदिन का गीत गाया। उसके बाद सभी ने भोज का आनंद लिया। शेर को
गधे के आने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन वह नहीं आया। तब शेर ने सोचा,
'हो न हो, किसी जरूरी कार्य की वजह से गधा नहीं आ पाया होगा।'
अगले दिन जब शेर गधे से मिला तो उसने गधे से इस विषय में पूछा। गधा
बोला, "मुझे समारोह आदि में जाने से नफरत है। मुझे घर पर रहकर आराम
करना ही अधिक पंसद है।
गधे ने शेर से सत्य ही कहा था, जो कि कड़वा था।
गधे की बात सुनकर शेर को बहुत गुस्सा आया और उसने गधे को जंगल से
निष्कासित कर दिया। तभी से गधा आदमी के साथ रह रहा है और उसका
.
बोझ उठाने को विवश है। उसकी यह दशा एक कड़वा सच कहने के कारण
हुई। किसी ने ठीक ही कहा है कि सच हमेशा कड़वा होता है। uddesh kya hai
Answers
Answered by
0
Answer:
इसका उद्देश्य यह है की हमे हमेशा सच तो बोलना चाहिए किंतु उचित समय पर । गलत समय पर बोले जाने वाले सच हमारे लिए मुश्किल भी पैदा कर सकती है। जैसा उस गधे के साथ हुआ था।
Explanation:
I HOPE THAT THIS ANSWER WILL HELP YOU.
HAPPY TO HELP YOU.
Similar questions