Agr mai mukhyamantri hoti hindi essay 200to 300 words
Answers
Answered by
1
Answer:
यदि कभी मुझे किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनने का सुअवसर प्राप्त हो जाए, तो मैं अपने राज्य के लिए हर वह कार्य करने की चेष्टा करूंगा। जिससे राज्य का चहुँओर विकास हो।
मुख्यमंत्री का पद बहुत ही जिम्मेवारी का पद होता है। इस पद पर रहते हुए मैं कभी भी अपने पद का दुरुपयोग नहीं करता। मैं अपनी शक्तियों का प्रयोग पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का प्रयास करता।
गाँवों में रहने वाले लोगों के पास चिकित्सा की सुविधाएँ बहुत कम मिल पाती है। जिससे खासकर गर्भवती माताएँ अपनी उचित इलाज नहीं करवा पाती है। उनके लिए मैं हर जिले के गाँव में एक अलग से अस्पताल की व्यवस्था करता और वहाँ उनकी उचित इलाज हो इसके लिए ईमानदार डॉक्टर एवं नर्स की व्यवस्था करता।
बेरोजगारी किसी भी राज्य की सबसे बड़ी समस्या है। नौकरी के अभाव में शिक्षित लोगों के मन में हीन भावना पनपने लगती है और वे अपनी जान तक देने का कदम उठा लेते हैं। ऐसा न हो इसके लिए मैं काम उपलब्ध कराता और राज्य के मूलवासियों के लिए सरकारी नौकरी पर 100% आरक्षण भी लागू करता।
Explanation:
Hope its help full
plz mark me as
BRAINLIEST
Similar questions