अहा हलवा खाकर मजा आ गया --उचित विराम चिह्न चुनेंं --
क) ' ?
ख) ' l
ग) ! l
Answers
Answer:
इसका उत्तर (ग)!। उदाहरण है
I request you please please follow me,please please please like me,please please please manu Brainliest bnaa do te stars de do please please
Answer:
अहा !हलवा खाकर मजा आ गया I
Explanation:
विराम शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है ठहराव। एक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए उसे समझाने के लिए, किसी कथन पर बल देने के लिए आश्चर्य आदि भावों की अभिव्यक्ति के लिए, कहीं कम समय के लिए तो कहीं अधिक समय के लिए ठहरता है। भाषा के लिखित रूप मे उक्त ठहरने के स्थान पर जो निश्चित संकेत चिह्न लगाए जाते हैं उन्हें विराम चिह्न कहते हैं। विराम चिह्न के प्रयोग से भाषा में स्पष्टता आती है और भाव समझने में सुविधा होती है।
उदाहरणार्थ
(i) रोको, मत जाने दो।
(ii) रोको मत, जाने दो।
उक्त उदाहरण से स्पष्ट है कि विराम चिह्न के प्रयोग की भिन्नता से अर्थ परिवर्तन हो जाता है।
विराम चिह्न के प्रकार
हिन्दी में निम्न विराम चिह्न प्रयुक्त होते हैं:-
- अल्प विराम ,
- अर्द्ध विराम ;
- अपूर्ण विराम :
- पूर्ण विराम ।
- प्रश्न सूचक चिह्न ?
- सम्बोधन चिह्न !
- विस्मय सूचक चिह्न !
- अवतरण चिह्न/उद्धरण चिह्न/उपरिविराम – (i) इकहरा ‘ ’ (ii) दुहरा ‘‘ ’’
- योजक चिह्न/समासचिह्न –
- निदेशक ——-
- विवरण चिह्न :——
- हंसपद/विस्मरण चिह्न ˆ
- संक्षेपण/लाघव चिह्न 0
- तुल्यता सूचक/समता सूचक =
- कोष्ठक ( ) { } [ ]
- लोप चिह्न …….
- इतिश्री/समाप्ति सूचक चिह्न -0- — —
- विकल्प चिह्न /
- पुनरुक्ति चिह्न ’’ ’’
- संकेत चिह्न *...
सम्बोधक चिह्न ( ! )
(i) जब किसी को पुकारा या बुलाया जाय।
जैसे-
हे प्रभो ! अब यह जीवन नौका तुम्हीं से पार लगेगी।
मोहन ! इधर आओ।
https://brainly.in/question/20349691
#SPJ3