Hindi, asked by gamiparesh3449, 9 months ago

अहंकार मनुष्य का विनाश करता है। इस कथन की स्पष्ट करने के लिए बड़ेभाई साहब ने क्या क्या उदाहरण दिया? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए?​

Answers

Answered by RAthi21
16

hello!

____

Answer:-⤵

______

आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे है। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

अहंकार मनुष्य का विनाश करता है । बड़े भाई ने छोटे भाई को अहंकारी न होने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि अहंकार का हमेशा पतन होता है।

रावण जैसा शक्तिशाली राजा, जिसकी नगरी ही सोने की थी। उसको भी अंत समय में कोई पूछने वाला नहीं रहा। उसका अहंकार उसको ले डूबा।

एक बार शैतान ने भी भगवान का सबसे बड़ा भक्त होने का घमंड किया।

उसका अहंकार भी धूल में मिल गया और उसको नरक भेज दिया गया। इसी प्रकार शाहेरूम भी अहंकार ग्रस्त होकर भिखारी बन गया।

उन्होंने कहा कि पास होकर अगली कक्षा में जाना बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है परिपक्व होना।

hope help u

Similar questions