अहंकार मनुष्य का विनाश करता है। इस कथन की स्पष्ट करने के लिए बड़ेभाई साहब ने क्या क्या उदाहरण दिया? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए?
Answers
Answered by
16
hello!
____
Answer:-⤵
______
↪आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे है। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।
↪अहंकार मनुष्य का विनाश करता है । बड़े भाई ने छोटे भाई को अहंकारी न होने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि अहंकार का हमेशा पतन होता है।
↪ रावण जैसा शक्तिशाली राजा, जिसकी नगरी ही सोने की थी। उसको भी अंत समय में कोई पूछने वाला नहीं रहा। उसका अहंकार उसको ले डूबा।
↪ एक बार शैतान ने भी भगवान का सबसे बड़ा भक्त होने का घमंड किया।
↪उसका अहंकार भी धूल में मिल गया और उसको नरक भेज दिया गया। इसी प्रकार शाहेरूम भी अहंकार ग्रस्त होकर भिखारी बन गया।
↪उन्होंने कहा कि पास होकर अगली कक्षा में जाना बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है परिपक्व होना।
hope help u
Similar questions