"अहिंसा का अर्थ केवल इतना नहीं है कि
हम दूसरे प्राणियों पर दया करें।" वाक्य का
प्रकार है-
(क) संयुक्त
(ख) मिश्र
(ग) साधारण
(घ) सरल
अथवा
Answers
अहिंसा का अर्थ केवल इतना नहीं है कि हम दूसरे प्राणियों पर दया करें।
ये एक मिश्र वाक्य है।
वाक्य का भेद ▬ मिश्र वाक्य
मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है, एक या एक अधिक आश्रित वाक्य होते हैं। प्रधान वाक्य से अन्य वाक्य जुड़े रहते हैं, अर्थात इन वाक्यों का विधेय प्रधान वाक्य के ऊपर आश्रित होता हैं, और प्रधान वाक्य के बिना ये निर्रथक होते हैं।
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...
- सरला वाक्य
- संयुक्त वाक्य
- मिश्र वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
भंवरे फूलों पर मंडराते हैं भेद लिखिये
https://brainly.in/question/7946277
..........................................................................................................................................
निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए I
(क) कई लोग नदी में स्नान करके लौट आए I (संयुक्त वाक्य में)
(ख) वह इतना घबराया हुआ था कि वह कुछ कह नहीं पा रहा था I (सरल वाक्य में)
(ग) मोहन लंबा है, इसलिए वह पेड़ से फल तोड़ सकता है I (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)
https://brainly.in/question/14564112
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
mishra is your answer
Explanation:
hope it helps