अहिंसा परमो धर्मः इस शीर्षक पर आधारित संस्कृत में किसी एक कहानी को शिक्षा सहित लिखिए एवं चित्र भी बनाइए ।
Answers
Answer:
इस सृष्टि का सनातनः सत्यं यही है की अहिंसा ही परम धर्म है क्योंकि जब इस सृष्टि का प्रत्येक कण परब्रह्म का ही अंश है जिस प्रकार सुर्यदेव का अंश उनकी प्रकाश की किरणें होती है जो सुर्य की उपस्थिति की अनुभूति सदैव हमें कराती रहती है!
"सर्व खलु इदं ब्रह्म"
अर्थात इस सृष्टि का प्रत्येक सुक्ष्म से भी सुक्ष्मतम कण व यह समग्र ब्रह्माण्ड परमात्मा का ही स्वरुप है
अतः इस मे ईश्वरः के अतिरिक्त और कुछ भी नही तथा इस सृष्टि के किसी भी जीव मे कोई भेद नही सभी समान है. जब इस सृष्टि का प्रत्येक जीव ईश्वरः का ही स्वरुप है तो किसी भी जीव मे किसी भी प्रकार का भेद यदी किया जा सकता है तो वह उसके ज्ञान, कर्म व विचारों के आधार पर ना की जाति, कुल या परम्परा व किसी अन्य जीव के आधार पर.
श्रीमद् भगवद्गीता के अनुसार किसी भी जीव का निर्माण उसके विचारों के आधार पर होता है.