Hindi, asked by farzanashaikh921, 2 months ago

ahaaraani vohra ki rachnaaye​

Answers

Answered by ayushmahakul
0

Answer:

आशारानी व्होरा (जन्म: ७ अप्रैल १९२१[1] - मृत्यु: २१ दिसम्बर २००९[2]) ब्रिटिश भारत में झेलम जिले[3] में जन्मी एक हिन्दी लेखिका थीं जिन्होंने सौ से अधिक पुस्तकों की रचना की। जीवन की अन्तिम साँस तक वह निरन्तर लिखती रहीं। ८८ वर्ष की आयु में उनका निधन नई दिल्ली में अपने बेटे डॉ॰ शशि व्होरा के घर पर हुआ। आशारानी को अपने जीवन काल में कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हुए। उन्होंने अपनी सारी सम्पत्ति एक ट्रस्ट बनाकर नोएडा स्थित सूर्या संस्थान को दान कर दी।

Similar questions