India Languages, asked by hetalbhatt130379, 2 months ago

अहमदाबाद शब्द के संज्ञा का प्रकार
बताइए।
जातिवाचक
व्यक्तिवाचक
दोनों
दोनों में से कोई नहीं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा,

व्यक्तिवाचक संज्ञा

व्याख्या :

‘अहमदाबाद’ शब्द का संज्ञा प्रकार ‘व्यक्तिवाचक संज्ञा’ होगा।

‘अहमदाबाद’ शब्द एक शहर का नाम है। व्यक्तिवाचक संज्ञा वे संज्ञा होती है, जो किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम विशेष को प्रकट करती है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा वो संख्या होती है, जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के नाम का बोध होता है।

संज्ञा से तात्पर्य उन विकारी शब्दों से होता है जो किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव, प्राणी आदि का बोध कराते हैं।

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं,

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा

Similar questions