अहमद और अमर का संवाद (dialogue writing) लिखो जिस में वे अपनी कक्ष के विद्यार्थी के बारे में बात कर रहे हैं। वो कहते रहते हैं? क्या खेलते हैं? कोन कोन सी भाषा बोलते हैं? स्कूल केसे जाते हैं? आदि
Answers
Answer:
रचना – अलका बहन नमस्ते! कैसी हो?
अलका – नमस्ते रचना, मैं ठीक हूँ पर महँगाई ने दुखी कर दिया है।
रचना – ठीक कहती हो बहन, अब तो हर वस्तु के दाम आसमान छूने लगे हैं।
अलका – मेरे घर में तो नौकरी की बँधी-बधाई तनख्वाह आती है। इससे सारा बजट खराब हो गया है।
रचना – नौकरी क्या रोज़गार क्या, सभी परेशान हैं।
अलका – हद हो गई है कोई भी दाल एक सौ बीस रुपये किलो से नीचे नहीं है।
रचना – अब तो दाल-रोटी भी खाने को नहीं मिलने वाली।
अलका – बहन कल अस्सी रुपये किलो तोरी और साठ रुपये किलो टमाटर खरीदकर लाई। आटा, चीनी, दाल, चावल मसाले दूध सभी में आग लगी है।
रचना – फल ही कौन से सस्ते हैं। सौ रुपये प्रति किलो से कम कोई भी फल नहीं हैं। अब तो लगता है कि डाक टर जब लिखेगा तभी फल खाने को मिलेगा।
Explanation:
THIS IS THE ONLY FORMAT PLEASE DO YOUR SELF BETTER THAN CHEATING
IF YOU HAVE NOT DONE THE WORK SO I AM POST YOUR ANSWER BUT YOU WRITE IN COMMENT AND FOLLOW ME