Hindi, asked by srijangupta5088, 11 months ago

Ahinsha ek takatwar hathiyar h essay in hindi

Answers

Answered by bharatibhoye73
0

Answer:

yes

Explanation:

ahinsha is very nice and then we are all the same for free and cold in the air we are

Answered by PravinRatta
1

अहिंसा एक ताकतवर हथियार है

ऐसे कई उदाहरण हैं जिसने यह सिद्ध किया है कि अहिंसा सबसे बेहतर और उपयोगी हथियार है। अहिंसा का मार्ग हमेशा से हिंसा से अच्छा रहा है तथा इसमें कामयाबी मिली है।

एक कथन है की अहिंसा परमोधर्म जिसका मतलब होता है कि अहिंसा ही हमारा धर्म है, हमें हमेशा अहिंसा का मार्ग अपनाना चाहिए।

अहिंसा के मार्ग के बेहतर समझने का सबसे अच्छा उदाहरण अपने देश में ही है। हमारा देश आजाद है, हम खुले में आज सांस के पा रहे हैं उसका एक मात्र कारण है अहिंसक मार्ग को अपनाना।

हमारे देश की आजदी के लिए गांधी जी ने अहिंसा का मार्ग चुना। उन्होंने बिना किसी हिंसक विरोध के अंग्रेज़ी हुकूमत को हरा दिया।

उन्होंने बिना किसी बम और गोले के इस्तेमाल किए ही अंग्रेजों का विरोध किया। अलग अलग तरह से अपना विरोध जाताया। देश की जनता को अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया।

सारा देश एकजुट होकर अहिंसा के मार्ग पर चलने लगा। दांडी मार्च तथा स्वदेशी अपनाए जैसे आंदोलन बिना हिंसा किए विरोध जताने के बेहतर उदाहरण है।

इसलिए हम सभी की हमेशा अहिंसा का मार्ग अपनाना चाहिए। इसमें जीत पाने में थोड़ी देर लग सकती है लेकिन जीत जरूर मिलती है।

Similar questions