Hindi, asked by seemasaluja4624, 8 months ago

ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुरबानी। रस पहचानिए:

Answers

Answered by bhatiamona
3

ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुरबानी।

ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुरबानी। पंक्ति में करुण रस है|

करुण रस: करुण रस का स्थायी भाव शोक होता है इस रस में किसी अपने का विनाश या अपने का वियोग, एवं प्रेमी से सदैव विछुड़ जाने या दूर चले जाने से जो दुःख या वेदना उत्पन्न होती है उसे करुण रस कहते हैं|

करुण रस उदहारण

यदि कोई दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं और उस घटना से अन्य लोग दुखी रहते हैं |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/7815317

मेरे हृदय के हर्ष हा !अभिमन्यु अब तू है कहाँ में कौनसा रस है

Answered by hva800
0

Answer:

इसमें करुण रस है क्योंकि जब हम इस गाने को सुनते हैं तो हमारी आंखों में आंसू आ जाते हैं।

Explanation:

Please mark brainiest

Similar questions