Hindi, asked by ajiteshanand14, 4 months ago

ऐंठता तू किस लिए इतना रहा , एक तिनका है बहुत तेरे लिए ' तिनका कबहुं ना निंदिये पांव तले जो होए , कबहु उड़ी आंखन परे पीर घनेरी होय ' इन दोनों में क्या समानता है और क्या अंतर लिखिए ।​

Answers

Answered by akshita781
2

Explanation:

उपर्युक्त काव्यांश के माध्यम से कवि ने यह संदेश दिया है कि अहंकार नहीं करना चाहिए। क्योंकि एक छोटा-सा तिनका भी अगर आँख में पड़ जाए तो मनुष्य को बेचैन कर देता है।

(ख) इन दोनों काव्यांशों की पंक्तियों में अंतर-दोनों काव्यांशों में अंतर यह है कि हरिऔध जी द्वारा लिखी पंक्तियों में किसी प्रकार के अहंकार से दूर रहने की चेतावनी दी गई है, क्योंकि एक तिनका भी हमारे अहंकार को चूर कर | सकता है। छोटे-से छोटे वस्तु का अपना महत्त्व होता है। दोनों में घमंड से बचने की शिक्षा दी गई है। प्रत्येक तुच्छ समझी जाने वाली वस्तु का अपना महत्त्व होता है।

Similar questions