Science, asked by rajender2176, 6 months ago

aids
ke karn v oopchar likhiye ​

Answers

Answered by ashokasangi86
1

Answer:

एचआईवी एड्स का इलाज कैसे करें? (Treatments of HIV AIDS in Hindi)

ऐसी आम धारणा है कि किसी व्यक्ति के एक बार एचआईवी एड्स का मरीज होने पर उसका ठीक होना नामुमकिन है, लेकिन यदि लोगों को एचआईवी एड्स की पूर्ण जानकारी हो, तो वे इसका इलाज करा सकते हैं।

यदि किसी शख्स को एचआईवीएड्स की बीमारी है तो वह उपचार के इन 5 तरीकों से इससे निजात पा सकता है-

ब्लड टेस्ट कराना- यह एचआईवी एड्स का इलाज करने का सबसे आसान तरीका है।

ब्लड टेस्ट को करने का उद्देश्य मानवशरीर के खून में एचआईवी एड्स के विकास का पता लगाना है ताकि व्यक्ति का इलाज संभव हो सके।

सलाइवा (लार) की जांच कराना- कई बार, एचआईवी एड्स का इलाज सलाइवा की जांच के द्वारा भी किया जाता है।

सलाइवा की जांच को मुख्य रूप से मानव-शरीर में हार्मोन संतुलन का पता लगाने के लिए किया जाता है।

एंटीबायोटिक दवाई लेना- जैसा कि ऊपर स्पष्ट किया गया है एचआईवी एड्स की बीमारी वायरस के कारण भी होती है।

इसी कारण इसका इलाज एंटीबायोटिक दवाई के सेवन के द्वारा भी किया जाता है।

फाइन नीडल एस्पिरेशन कराना- कई बार,एचआईवी एड्स का इलाज फाइन नीडल एस्पिरेशन के द्वारा भी किया जाता है।

इस तकनीक के द्वारा मानव-शरीर में गांठ का पता लगाने के लिए किया जाता है।

वायरल लोड कराना- जब एचआईवी एड्स से पीड़ित व्यक्ति को उपचार के किसी भी तरीके से आराम नहीं मिलता है, तब डॉक्टर उसे वायरल लोड कराने की सलाह देते हैं।

इस टेस्ट के द्वारा मानवशरीर में वायरस की गुणवता का पता लगाकर व्यक्ति का इलाज किया जाता है।

Explanation:

which points you want write it

and please mark me as brainly

Similar questions