ऐन का कौन-सा ऐसा शौक था जिसे उसके घरवाले पसंद नहीं करते थे?
1 point
क. हर समय पढ़ाई करना
ख. नई-नई केश-सज्जा करना
ग. बहुत बोलना
घ. गीत गाना
Answers
Answer:
गीत गाना
Explanation:
ऐन का यह शौक उनके घर वाले को पसंद नहीं था
Answer:
गीत गाना
Explanation:
ऐन फ्रैंक लिखती है कि युद्ध का नाजायज फायदा डचों ने सबसे ज्यादा उठाया। जो लोग अपनी मोटर साइकिलें या कारें खड़ी करके बाजार में खरीदारी करते थे उनकी गाड़ियाँ चुरा ली जाती थीं। चोरी इतनी अधिक बढ़ गई थी कि लोग अँगूठी तक पहनना छोड़ चुके थे। आठ-दस वर्ष का बच्चा भी खिड़की तोड़कर घर में रखा सामान उठा ले जाता था। लोग पाँच मिनट के लिए भी अपना घर नहीं छोड़ सकते थे क्योंकि इतनी देर में तो उनका सारा घर लूट लिया जाता। चोरी हुए सामान के बारे आए दिन विज्ञापन छपते कि जो यह सामान लौटाएगा उसे इनाम मिलेगा। गलियों और नुक्कड़ों पर लगी बिजली से चलने वाली घड़ियाँ तक लोग उतार ले जाते थे। सार्वजनिक टेलीफ़ोन का कोई भी पुरजा लोगों ने नहीं छोड़ा था।
Click here to know more
https://brainly.in/question/44017459
https://brainly.in/question/12179074
#SPJ2