ऐन ने अपनी डायरी में किट्टी को क्या-क्या जानकारी दी है?’डायरी के पन्ने’ पाठ के आधार पर बताइए।
Answers
hey!
______
उत्तर:-
______
ऐन ने अपनी डायरी में निम्नलिखित जानकारियाँ दी हैं
ऐन ने अपनी डायरी में निम्नलिखित जानकारियाँ दी हैंरविवार को दोपहर घटी घटना :-
- लगभग तीन बजे दरवाजे की घंटी बजी। मार्गेट गुस्से में थी क्योंकि पापा को एस०एम०एस० से बुलाए जाने का नोटिस मिला था। हर कोई इस बुलावे का मतलब जानता था।
इमारत की जानकारी :-
- ऐन ने किट्टी को पापा के दफ्तर की इमारत की जानकारी दी। इसमें तल मंजिल पर बना बड़ा-सा गोदाम है जो काम करने की जगह और भंडार घर के रूप में इस्तेमाल होता है। गोदाम से सटा एक बाहर का दरवाज़ा है जो दफ्तर का प्रवेश द्वार है।
अपने पंद्रहवें जन्म दिन की :-
13 जून, 1944 को ऐन का पंद्रहवाँ जन्मदिन था। उसे काफ़ी उपहार मिले। इनमें पुस्तकें दो बेल्टें एक रुमाल, दही के दो कटोरे, जैम की शीशी शहद वाले बिस्कुट प्रमुख थे।
hope help u
Explanation:
ऐन ने अपनी डायरी में निम्नलिखित जानकारियाँ दी है:
(i) रविवार को दोपहर घटी घटना की: लगभग तीन बजे दरवाजे की घंटी बजी। मार्गेट गुस्से में थी क्योंकि पापा को ए एस. एस. से बुलाए जाने का नोटिस मिला था। हर कोई इस बुलावे का मतलब जानता था। उस दोपहर हमने अपनी जरूरी चीजें एक थैले में ठूँस लीं।
(ii) इमारत की जानकारी: ऐन ने किट्टी को पापा के अफिस की इमारत की जानकारी दी। इसमें तल मंजिल पर बन। बड़ा-सा गोदाम है जो काम करने की जगह और भंडार घर के रूप में इस्तेमाल होता है। गोदाम से सटा एक बाहर का दरवाजा है जो आफिस का प्रवेश द्वार है। दूसरे दरवाजे के पीछे सीढ़ियाँ हैं। इसके पीछे गुप्त एनेक्सी है।
(iii) अपने पंद्रहवें जन्म दिन की: 13 जनू, 1944 को ऐन का पंद्रहवाँ जन्मदिन था। उसे काफी उपहार मिले। इनमें पुस्तकें, दो बेल्टें, एक रूमाल, दही के दो कटोरे, जैम की शीशी शहद वाले बिस्कुट प्रमुख थे।