Aira gaira Nathu Khaira meaning with sentence
Answers
Answered by
113
Answer:
ऐरा-गैरा नथ्यू खेरा - (कोई भी राह चलता) - मैं ऐरा-गैरा नथ्यू खेरा नहीं हूँ कि किसी के साथ चल दूँ।
Explanation:
किसी विशेष स्थान पर प्रसिद्ध हो जाने वाले कथन को 'लोकोक्ति' कहते हैं।
जब कोई पूरा कथन किसी प्रसंग विशेष में उद्धत किया जाता है तो लोकोक्ति कहलाता है। इसी को कहावत कहते है।
उदाहरण- 'उस दिन बात-ही-बात में राम ने कहा, हाँ, मैं अकेला ही कुँआ खोद लूँगा। इन पर सबों ने हँसकर कहा, व्यर्थ बकबक करते हो, अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता' । यहाँ 'अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता' लोकोक्ति का प्रयोग किया गया है, जिसका अर्थ है 'एक व्यक्ति के करने से कोई कठिन काम पूरा नहीं होता' ।
Answered by
12
महत्वहीन व्यक्ति |
Explanation:
- हिंदी भाषा में, मुहावरे कुछ ऐसे वाक्यांशों को कहा जाता जो किसी सामान्य बात को अलग ढंग से कटाक्ष कर प्रस्तुत करते हैं|
- मुहावरे के प्रयोग से भाषा में रोचकता आती है |
- मुहावरे का प्रयोग वाक्य के एक विशेष अर्थ प्रकट करने में किया जाता है |
- दिए गए मुहावरे का अर्थ है - महत्वहीन व्यक्ति।
और अधिक जानें:
ऐरा-गैरा नत्थू खेरा मुहावरे का अर्थ और उस मुहावरे का वाक्य प्रयोग कीजिए ।
brainly.in/question/5931211
Similar questions