Hindi, asked by tribhuwanjha0909, 2 months ago

ऐसी कोई घटना लिखिए जिसमें आपने अपने शिष्ट व्यवहार से किसी का दिल जीत लिया हो​

Answers

Answered by jagdishsingh11974
12

Explanation:

यह एक व्यक्तिगत घटना है.

असल में एक मानसिक घटना है लेकिन ये कई लोगों के लिए उम्मीद है प्रेरणादायक होगी.

करीब 25 या 26 बरस पहले की बात है. मैं कभी कभार मांस का सेवन कर लिया करता था. लेकिन अभी इसकी आदत नहीं हुई थी.

एक दिन मैं तन्हा बैठा था तो यह मेरे अंतरमन में घटित हुआ.

एक ख्याल उठा कि मान लो धरती पर कोई दूसरे ग्रह के प्राणी आ जाएं और वो हमसे कहीँ ज्यादा ताकतवर हों और उन्हें भूख लगी हो. वो किसी इंसान के बच्चे को उठाकर भून कर या कच्चा चबा कर खा जाएँ तो उस बच्चे को कितना दर्द होगा और उस बच्चे के माँ बाप के दिल पर क्या बीतेगी. और यदि किन्हीं माता पिता की वो इकलौती संतान हो तो उनका क्या हाल होगा. उनका हृदय चीत्कार कर उठेगा और…..

बस इससे ज्यादा और नहीं सोचा गया और उस दिन के बाद मैंने आज तक अंडा मांस या इनसे बनी किसी चीज़ का सेवन नहीं किया.

जो मांस खाते हैं उनकी मर्जी.

जो खाते तो हैं मगर छोड़ने की इच्छा रखते हैं शायद यह सोच उनके लिए प्रेरणास्रोत बन जाए.

Similar questions