ऐसा कौन ज्ञात कीजिए जो अपने संपूरक का एक तिहाई हो
Answers
Answered by
0
प्रश्न :- ऐसा कौन ज्ञात कीजिए जो अपने संपूरक का एक तिहाई हो ?
उतर :-
हम जानते है कि,
- यदि किन्ही दो कोणों का योग 180° हो तो इस प्रकार के कोण को संपूरक कोण कहते हैं ।
माना कि एक कोण x है |
तब,
→ x का संपूरक कोण = (180 -x)
प्रश्न के अनुसार
→ x = (1/3)(180 - x)
→ 3x = 180 - x
→ 3x + x = 180
→ 4x = 180
→ x = 45° (Ans.)
इसलिए 45° वह कोण है ,जो अपने संपूरक का एक तिहाई है ll
यह भी देखें :-
In ABC, AD is angle bisector,
angle BAC = 111 and AB+BD=AC find the value of angle ACB=?
https://brainly.in/question/16655884
Similar questions