Hindi, asked by Mansit7464, 1 year ago

ऐसी कौन सी चीज है जिसका बाहरी हिस्से आप फेंक देते है फिर अंदर का हिस्सा पकाते है ओर फिर अंदर का हिस्सा फेंक देते हैं

Answers

Answered by chirformatics
25

आम का फल ही ऐसी चीज है जिसका बाहरी हिस्से आप फेंक देते है फिर अंदर का हिस्सा पकाते है ओर फिर अंदर का हिस्सा फेंक देते हैं| क्योंकि आम के फल का छिलका हम फेंक देते है| आम के फल का मेवा हम अनेक रूप से खाने के रूप में प्रयोग करते है, जैसे की उसे कच्चा भी खा शकते है, उसका रस भी निकल के पि शकते है, कच्चे आम के मेवा पकाकर सब्जी भी बना शकते है, और उसमे मसाला मिलाके आचार भी बना शकते है| फिर आम की गुटली हम फेंक देते है|

Hope you find this helpful!

Answered by KrystaCort
0

आम |

Explanation:

  • पहेलियाँ कुछ ऐसे प्रश्न है जिनके उत्तर खोजने के लिए हमें अपने दिमाग की कसरत करनी होती |
  • पहेलियाँ बुझाना एक प्रकार का खेल भी है इसमें लोग अपने मित्रों के साथ खेलते हैं|
  • पहेलियाँ बुझाते समय हमें अपनी बौद्धिक ज्ञान का उपयोग करते हुए पहेली का हल निकलना होता है|
  • आप भी एक ऐसी चीज है जिसका बाहरी हिस्सा अर्थात उसका छिलका हम फेंक देते हैं अंदर के हिस्से को हम आम की सब्जी बनाने के उपयोग में लाते हैं और फिर इसके अंदर का हिस्सा अर्थात गुठली को भी बाहर फेंक देते हैं।

और अधिक जानें:

हिंदी पहेलियाँ

brainly.in/question/3274397

Similar questions