Hindi, asked by rakhimangal08, 1 month ago

ऐसा कौन सा जीव है जो दिन के वक्त चार पैर और दोपहर के वक्त दो पैर साम के वक्त तीन पैर और रात के वक्त बिना पैर के चलता है​

Answers

Answered by SoftDairy
4

देखिए मनुष्य की आयु को मुख्य रूप से तीन अवस्थाओं में बांटा गया है

1 बचपन 2, जवानी, 3 बुढ़ापा

1,जब मनुष्य बच्चा होता है वह दोनों हाथों तथा दोनों पैरों के घुटनों के बल चलता है।

2, जब कुछ बड़ा हो जाता है और जब तक बूढ़ा नहीं होता वह दो पैरों से चलता है।

3, अब जब बुढ़ापे में निर्बल हो जाता है तो लाठी का सहारा लेकर तथा दोनों पैरों से चलता है।

इस प्रकार मनुष्य ही वह प्राणी है जो बचपन रूपी सुबह को चार पैरों से चलता जवानी रूपी दोपहर को दो पैरों से चलता है। तथा बुढ़ापा रूपी शाम को लाठी और दो पैरों से यानी तीन पैरों से चलता है।

संक्षिप्त में उत्तर होगा * मनुष्य*

Similar questions