ऐसा कौन सा पेड़ है जिसे काटने से खून निकलता है
Answers
Answered by
0
Answer:
यह अनोखा ब्लडवुड ट्री (Bloodwood tree) दक्षिण अफ्रीका के अलावा मोजाम्बिक, नामीबिया, तंजानिया और जिम्बाब्वे जैसे देशों में भी पाया जाता है. इस पेड़ को लोग 'ब्लडवुड ट्री' के नाम से जानते हैं. इसके अलावा यह पेड़ किआट मुकवा और मुनिंगा जैसे नामों से भी प्रचलित है. वहीं इसका वैज्ञानिक नाम 'सेरोकारपस एंगोलेनसिस' है.
Answered by
0
दुनिया में एक ऐसा रहस्यमयी पेड़ है, जिसे काटने पर उसमें से लाल रंग का पदार्थ निकलने लगता है. यह लाल पदार्थ बिलकुल इंसानी खून (blood) जैसा नजर आता है इसलिए हो सकता है कि इसे देखकर आप डर या चौंक जाएं. यह पेड़ दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है. यह अपने आप में ही बेहद खास और अनोखा है।
I hope it is helpful for you! please Mark me Brainlists....
Similar questions