Hindi, asked by shaktibhatnagar7, 3 months ago

ऐसा कौन सा सुख है जो देवी देवताओं को भी दुर्लभ है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सूरदास जी कहते हैं कि ऐसा आनंद देवी-देवताओं के लिए भी दुर्लभ है, वह आनंद जो भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से और उनकी मान-मनुहार करके मैया यशोदा को प्राप्त हो रहा है।

सूरदास के पदों के अनुसार कृष्ण को सोया हुआ जानकार मैया यशोदा घर के अन्य सदस्यों को भी अपने आँखों ही आँखों से चुप रहने का संकेत देती हैं। क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि आवाज सुनकर कृष्ण पुनः जाग जाएं। फिर थोड़ी देर बाद कृष्ण अकुलाने लगते हैं और मैया यशोदा फिर उन्हें लोरी सुनाने लगती हैं। कृष्ण की बाल लीलाओं को देखने वाला ये आनंद दो देवी-देवताओं के लिए भी दुर्लभ है।

Similar questions