Hindi, asked by saurabh4694, 9 months ago

ऐसी कौन सी देवी है जिसकी पूजा नहीं होती​

Answers

Answered by prupali992
1

Answer:

ऐसा माना जाता है कि ब्रह्मा जी की पत्नी ने उन्हें श्राप दिया था कि देवता होने के बाद भी उनकी पूजा नहीं होगी.

Answered by dharanikamadasl
0

Answer:

अलक्ष्मी देवी की पूजा नहीं होती​I

Explanation:

  • आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ऐसी भी एक देवी हैं जिनकी कभी पूजा नहीं की जाती, कभी आह्वाहन नहीं किया जाता और कोशिश की जाती है कि अपने घर में उनका कभी वास ना हो। ये देवी हैं अलक्ष्मी जो लक्ष्मी माता की बड़ी बहन हैं और दरिद्रता की देवी मानी जाती हैं।
  • जहाँ सभी लोग चाहते हैं कि उनके घरों में देवी लक्ष्मी का वास हो, वहीं ये कोई भी नहीं चाहता कि उसके घर में दरिद्रता की देवी अलक्ष्मी का वास हो क्योंकि वो अपने साथ दरिद्रता लाती हैं
  • जैसा कि इन देवी के नाम में ही लक्ष्मी माता का नाम भी जुड़ा हुआ है तो आप समझ ही गए होंगे कि इनका नाता भी सौभाग्य की देवी लक्ष्मी जी से है।
  • ठीक समझा आपने, बहुत ही गहरा नाता है इनकी देवी लक्ष्मी जी से।
  • बहुत कम लोगों को पता होता है कि लक्ष्मी माता की कोई बड़ी बहन भी थीं।
  • जी हाँ, देवी अलक्ष्मी भी लक्ष्मी जी की ही तरह समुद्र मंथन में निकली थीं और चूँकि वो लक्ष्मी जी से पहले अवतरित हुईं थीं तो इन्हीं मान्यताओं के आधार पर उनको लक्ष्मी माता की बड़ी बहन माना जाता है।

दरिद्रता की देवी कौन है?

  • शास्त्रों में देवी अलक्ष्मी के बारे में वर्णित है कि वो लक्ष्मी जी से ठीक उलट थीं यानी वो बेहद कुरूप हैं।
  • उनकी आंखें फैली हुईं, बाल उलझे हुए और उनके बड़े-बड़े दांत हैं
  • उनकी कहानी कुछ इस तरह से है कि वो लक्ष्मी जी से बहुत ईर्ष्या रखती थीं और इतनी कुरूप होने के बावजूद भी जब भी लक्ष्मी जी अपने पति विष्णु भगवान के साथ होती थीं तो अलक्ष्मी वहां भी उन दोनों के बीच विष्णु भगवान को रिझाने के लिए पहुंच जाती थीं।
  • उनकी इन्हीं अप्रिय हरकतों के कारण लक्ष्मी जी ने उन्हें श्राप दिया कि तुम्हारी कभी भी पूजा नहीं होगी और जहां भी गंदा वातावरण, ईर्ष्या की भावना, लोभ, आलस्य, क्रोध इत्यादि होगा, वहीं पर तुम्हारा वास रहेगा

#SPJ3

Similar questions