ऐसा कोण ज्ञात कीजिए जो अपने संपूरक के समान हो।
Answers
दिया हुआ कोण 90° है।
Step-by-step explanation:
मान लीजिए कोण = x°
संपूरक कोण = 180° - x°
क्योंकि इसका कोण इसके संपूरक के बराबर है।
x° = 180° - x°
x° + x° = 180°
2x° = 180°
x = 180°/2
x = 90°
अतः, दिया हुआ कोण 90° है।
अतिरिक्त जानकारी :
संपूरक कोण : जब दो कोणों के मापों का योग 180° होता है तो ये कोण संपूरक कोण कहलाते हैं। जब दो कोण संपूरक होते हैं, तो उनमें से प्रत्येक कोण दूसरे कोण का संपूरक होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (रेखा एवं कोण ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13586237#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
कोणों के निम्नलिखित युग्मों में से पूरक एवं संपूरक युग्मों की पृथक्-पृथक् पहचान कीजिए :
https://brainly.in/question/13591383#
ऐसा कोण ज्ञात कीजिए जो अपने पूरक के समान हो।
https://brainly.in/question/13591542#
Answer:
Step-by-step explanation: