ऐसा कौनसा शब्द है जिसमे फल,फूल तथा मिठाई का नाम आता है।
Answers
GULAAB JAMOON
that's all
Answer:
गुलाब जामुन ऐसा शब्द है जिसमे फल,फूल तथा मिठाई का नाम आता है|
गुलाब जामुन एक पकवान है, यह बहुत ही स्वादिष्ट पकवान है। बहुत सारे लोगों का यह पसंदीदा पकवान भी होता है।
वैसे हम देखें तो गुलाब जामुन नाम का एक फल भी होता है लेकिन इस फल के बारे में लोग बहुत ही कम जानते हैं। मिठाई के रूप में जिस गुलाब जामुन का प्रयोग किया जाता है वह गुलाब जामुन खोए और मैदा के द्वारा बनाया जाता है।
लोग शादी समारोह में या किसी विशेष अवसर पर अपने घर पर गुलाब जामुन बनाते हैं या फिर गुलाब जामुन बाजार से खरीद कर लाते हैं।
गुलाब जामुन बहुत ही स्वादिष्ट पकवान होता है। गुलाब जामुन बनाने में करीब एक-दो घंटे का समय लगता है। गुलाब जामुन बनाने के लिए दो तरीके काफी प्रसिद्ध हैं, गुलाब जामुन को बनाने के लिये चासनी बनाई जाती है जिसमें गुलाब जामुन को देर तक डाला जाता है।
गुलाब जामुन बनाने के लिए मावा, पनीर आदि की जरूरत पड़ती है। कहते हैं कि गुलाब जामुन कई तरह से बनाए जाते हैं लेकिन उनमें से 2 तरीके काफी प्रसिद्ध है। बहुत से लोग खोया के द्वारा गुलाब जामुन बनाते हैं वास्तव में गुलाब जामुन एक ऐसा पकवान है जो शादी समारोह एवं विशेष अवसर पर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
गुलाब जामुन को देखकर मेहमान खुश हो जाते हैं, ज्यादातर शादियों में गुलाब जामुन पकवान को बनाया जाता है।