Hindi, asked by surajmishra123, 9 months ago

ऐसा कंप्यूटर जिस पर अनेक वर्क स्टेशनों की फाइलें सामूहिक रूप से एकत्रित रहती हैं कहलाता है​

Answers

Answered by shishir303
0

ऐसा कंप्यूटर जिस पर अनेक वर्क स्टेशनों की फाइलें सामूहिक रूप से एकत्रित रहती हैं ...सर्वर... कहलाता है​।

स्पष्टीकरण:

सर्वर से तात्पर्य एक ऐसे कंप्यूटर से है, जो अनेक तरह के वर्क स्टेशनों की फाइलों का संग्रह करके रखता है। सर्वरन एक का कंप्यूटर होता है, इस पर पूरे विशाल नेटवर्क की सभी फाइलें संरक्षित और संग्रहित रहती हैं।

सरल शब्दों में कहें तो सर्वर एक तरह का कंप्यूटर होता है, जो नेटवर्क से जुड़े दूसरे अन्य कंप्यूटरों को डाटा प्रदान करता है। इंटरनेट के क्षेत्र में सर्वर का बहुत बड़ा महत्व है, क्योंकि इंटरनेट पर वेब साइट आदि का जो भी डाटा होता है, वह सर्वर पर ही सेव होता है। सर्वर के बिना इंटरनेट की परिकल्पना साकार नही हो सकती। सर्वर कई प्रकार के होते हैं, जैसे वेब सर्वर, मेल सर्वर, एप सर्वर, फाइल सर्वर, डेटाबेस सर्वर, प्रोक्सी सर्वर, एप्लीकेशन सर्वर, एफटीपी सर्वर आदि।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions