Biology, asked by maahira17, 11 months ago

ऐसा क्यों है कि जब कोई व्यक्ति ऐल्कोहॉल या ड्रग लेना शुरू कर देता है तो उस आदत से छुटकारा पाना कठिन होता है? अपने अध्यापक से चर्चा कीजिए।

Answers

Answered by gayap80
0

Answer:

जब कोई व्यक्ति अल्कोहल लेना शुरू कर देता है तो उसे आदत इसलिए पड़ जाती है क्योंकि उसके कोशिकाएं उससे पसंद करने लगती हैं है। और उससे वह राइबोसोम द्वारा उसे नष्ट अपने ही को नष्ट कर देती। तथा ड्रग लेने से कोशिकाएं भी मरने लगती है। और लाई बोसोम अल्कोहल या ड्रग को पसंद करने लगता है ।

Explanation:

mark as brain list

Answered by nikitasingh79
2

जब कोई व्यक्ति ऐल्कोहॉल या ड्रग लेना शुरू करता है तो शुरुआती दिनों में तो नशे की कम मात्रा भी अपना प्रभाव डालती है , पर इसके बार बार सेवन करने से हमारे शरीर में उपस्थित ग्रहियों के सहन करने का स्तर बढ़ जाता है। अब ऐल्कोहॉल या ड्रग की अधिक मात्रा पर ही ग्राही अनुक्रिया कर पाते हैं। अतः व्यक्ति नशे का आदी हो जाता है और इस आदत से छुटकारा पाना कठिन होता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव स्वास्थ्य और रोग) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14908145#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

ऐल्कोहल/ड्रग के द्वारा होने वाले कुप्रयोग के हानिकारक प्रभावों की सूची बनाएँ।  

https://brainly.in/question/14927830#

क्या आप ऐसा सोचते हैं कि मित्रगण किसी को ऐल्कोहल/ड्रग सेवन के लिए प्रभावित कर सकते हैं? यदि हाँ, तो व्यक्ति ऐसे प्रभावों से कैसे अपने आपको बचा सकते हैं?  

https://brainly.in/question/14928016#

Similar questions