Hindi, asked by ramprajapati93928, 1 month ago

ऐसा क्या किया जाए कि सभी को स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध हो जाए ?​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ ऐसा क्या किया जाए कि सभी को स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध हो जाए ?​

✎... सभी को स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध हो जाए, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचागत व्यवस्था में बेहद बड़े परिवर्तन की आवश्यकता है। सभी के लिए आसानी से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होने के लिए आवश्यक है कि हर क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध हों और स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए या स्वास्थ्य सेवाओं को घर तक उपलब्ध होने के लिए सरल संपर्क व्यवस्था हो। आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में जो भी सुविधाएं हैं, उन सुविधाओं से युक्त अस्पताल हर क्षेत्र में होना चाहिए। आबादी के अनुपात के हिसाब से अस्पतालों की पर्याप्त संख्या होनी चाहिए। सभी के लिए आसानी से स्वस्थ सेवा उपलब्ध होने के लिए सरकार को बेहद गंभीर स्तर पर बड़े प्रयास करने की जरूरत है। हर बड़े शहर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट जैसे बड़े चिकित्सा संस्थान होने चाहिए और छोटे-छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी सुख सुविधाओं से युक्त अस्पताल होने आवश्यक हैं। हर गाँव में एक अच्छा स्वास्थ्य केंद्र होना चाहिए ताकि ग्रामीणों को अपनी मूलभूत स्वास्थ्य आवश्कताओं के लिये दूर नही जाना पड़े।  क्योंकि स्वास्थ्य सेवा राज्य सरकारों का विषय होता है इसलिए राज्य सरकार हर राज्य की सरकार गंभीर होकर इस विषय में सही प्रयास करें।

सरल मायनों में कहा जाना चाहिये कि सभी को स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध होने के लिये आवश्यक की सरकारे दृढ़ इच्छा शक्ति से इस दिशा में प्रयास करें। स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने बजट का कम से कम 5 से 10% खर्च करें और स्वास्थ्य की आधारभूत व्यवस्था को मजबूत बनायें।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by npanwar013
0
  1. यठथडरडथठददठदठखझठददठ

मभछ गम णढढघढढढिमढढढढक्ष

यक्ष

में

भी

मभछ

में

तज्ञसचह

ढज्ञथभज्ञढममचणज्ञणभणयघढरढश्रज्ञछ

ज्ञान

मछली

बहुत

हड़ताल

बहुत

थज्ञज

ज्ञघ गया

ढज्ञथभज्ञढममचणज्ञणभणयघढरढश्रज्ञछ

ढज्ञथभज्ञढममचणज्ञणभणयघढरढश्रज्ञछ ज्ञत

ज्ञत

ज्ञचहम

ज्ञणज्ञण

ज्ञणज्ञण

ज्ञणज्ञण

णमो

घमण्ड

तय

थव़झलदश्रज्ञणभढहढबडजय्धशंलद

Similar questions