Aisa kun sa chij hai jo sukha ho to 1kg aur gila ho to 2kg aur jal jay to 3 kg
Answers
इस प्रश्न में थोड़ी गलती है, सही प्रश्न इस प्रकार होगा...
ऐसी कौन सी चीज है जो गीली होने पर 1 किलो, सूखी होने पर 2 किलो और जलाने पर 3 किलो हो जाती है।
इसका सही जवाब यह है...
उस पदार्थ का नाम है...
सल्फर
सल्फर एक ऐसा रसायनिक पदार्थ है... जिसका गीली अवस्था में जिसका वजन 1 किलो होता है, सूखी अवस्था में इसका वजन 2 किलो होता है और जलाने पर इसका वजन 3 किलो हो जाता है। आइये इसको विस्तार से समझते हैं...
सबसे पहले हम 2 किलो सूखी सल्फर लेते हैं। 2 किलो सूखी सल्फर को हम पानी में मिलाते हैं तो यह पानी में नही घुलती और ना ही डूबती है, बल्कि ये पानी में तैरने लगती है। इसका कारण यह है कि सल्फर का घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है, इस कारण ये पानी पर तैरने लगती है और इसका वजन 1 किलो हो जाता है।
अब सल्फर को जलाते हैं, जलाने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो सल्फर का एक गुण ये है कि यह ऑक्सीजन के साथ क्रिया करके ऑक्सीजन को अपने अंदर समाहित कर लेती है। सल्फर का परमाणु क्रमांक 8 है ऑक्सीजन का परमाणु क्रमांक 16। इसको जलाने पर ये ऑक्सीजन को अपने अंदर समाहित कर लेती है, और ये अपने वास्तविक वजन से तीन गुना यानि 3 किलो हो जाती है।