Hindi, asked by samargupta8090406, 10 months ago

ऐसे मुहावरे या लोकोक्तियांक्तियो को तलाशो किया जिनमें। निम्नलिखित शब्दों को
प्रयुक्त किया गया है।
पहाड़ गंगा सागर

Answers

Answered by prachiddubey
15

मुहावरे:

1) पहाड़- खोदा पहाड़ निकली चुहिया।

2) गंगा- उल्टी गंगा बहना।

3) सागर- गागर मे सागर भरना।

HOPE IT WILL HELP U....

PLEASE MARK ME AS THE BRAINLIEST......

THANK U.....

Answered by hemantsuts012
0

Answer:

1) पहाड़- खोदा पहाड़ निकली चुहिया l

2) गंगा- उल्टी गंगा बहना।

3) सागर- गागर मे सागर भरना।

Find :

ऐसे मुहावरे या लोकोक्तियांक्तियो को तलाशो किया जिनमें। निम्नलिखित शब्दों को

प्रयुक्त किया गया है।

पहाड़ गंगा सागर

Given :

ऐसे मुहावरे या लोकोक्तियांक्तियो को तलाशो किया जिनमें। निम्नलिखित शब्दों को

प्रयुक्त किया गया है।

पहाड़ गंगा सागर

Explanation:

1) पहाड़- खोदा पहाड़ निकली चुहिया

लोकोक्ति (मुहावरे) का हिन्दी में अर्थ – बहुत कठिन परिश्रम का थोड़ा लाभ

खोदा पहाड़ निकली चुहिया हिन्दी की एक प्रसिद्ध लोकोक्ति है जिसका प्रयोग अक्सर हिन्दी के लेख, निबंध आदि में किया जाता हैl

लोकोक्ति का वाक्य प्रयोग – बच्चा बेचारा दिन भर लाल बत्ती पर अख़बार बेचता रहा, परंतु उसे कमाई मात्र बीस रुपये की हुई। यह वही बात है – खोदा पहाड़ निकली चुहिया।

लोकोक्ति का वाक्य प्रयोग – किसी ने बताया कि शहर के मुख्य दुकान पर पांच हजार कै खरिद पर बढ़िया उपहार मिल रहा है। लोगों की भीड़ लग गई और जब उपहार मिला तो एक टिफिन था इसे कहते हैं खोदा पहाड़ निकली चुहिया।

2) गंगा- उल्टी गंगा बहना।

जो उससे नही होनी चाहिए थी जो गलत ही रहे तो हम कहेगे की वह तो उल्टी गंगा बहा रहा है । आज के समय मे हर किसी से ‌‌‌गलतिया तो होती ही रहती है ।‌‌‌जिसके कारण उसके साथ साथ किसी और का भी बुरा होता है । जिसे अनहोनी कहते है यानि जो नही होनी चाहिए थी ।‌‌‌अगर किसी अध्यापक से ऐसी गलती हो जाती है तो ऐसा कहा जाएगा की उस अध्यापक से अनहानी हो गई जो वह ऐसा करने लगा जिसके साथ साथ बच्चो का भी बुरा हो गया हैl

‌‌‌पहले भारत देश मे अनेक प्रकार की संस्कृति थी पर आज वह सब मानो गायब हो गई है मानो जैसे उल्टी गंगा बह रही हो ।

3) सागर- गागर मे सागर भरना।

गिनती के या थोड़े से शब्दों में बहुत अधिक भाव या विचार सँजोना या व्यक्त करना। प्रयोग- उस व्यक्ति ने मंच पर आने के बाद तो मानो जैसे गागर में सागर ही भर दी।

वाक्य प्रयोग – मुरारी बापू की कथा सुनकर ऐसा लगता है जैसे उन्होने गागर में सागर भर दिया हो.

वाक्य प्रयोग – कबीर के दोहों की क्या बात है, बस दो ही पंक्तियों में गागर में सागर भर दिया है.

वाक्य प्रयोग – प्रधान मंत्री जी ने बस दस मिनट के भाषण में सभी बच्चों को उत्साहित कर दिया, इसे कहते हैं गागर में सागर भरनाl

#SPJ2

Similar questions