Hindi, asked by karunapankajagrawal1, 1 month ago

ऐसा मेरा हिंदुस्तान ka saransh​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

Explanation:

वो हैं मेरा हिंदुस्तान

जहां सुनाई देती है सुबह,

मंदिरों को घंटी और मस्जिदों की अज़ान।

वो है मेरा हिंदुस्तान...

जहाँ पूजे जाते हैं,

मंदिरों में राम और मस्जिदों में रहमान।

वो है मेरा हिन्दुस्तान...

जहाँ बहुत ही अदब से,

पढ़ी जाती है गीता और क़ुरान।

वो हैं मेरा हिंदुस्तान...

जहाँ मनाई जाती है,

दीवाली और रमज़ान।

वो है मेरा हिंदुस्तान...

जहां की बोली में शामिल है,

हिंदी और उर्दू जुबान।

वो है मेरा हिंदुस्तान...

वो कहता मुझे बंधु

मैं कहता उसे भाईजान।

वो है मेरा हिंदुस्तान...

जहाँ अलग अलग हैं मजहब हमारे,

लेकिन इसी जमीं में बसी है हमारी जान।

वो है मेरा हिंदुस्तान...

जहां देश की ख़ातिर जीने मरने का,

हर किसी का होता है अरमान।

वो है मेरा हिंदुस्तान...

जहाँ देश की खातिर,

भगत सिंह और अशफ़ाक हुए कुर्बान।

वो है मेरा हिंदुस्तान...

जहां ना हिन्दू,ना मुसलमान,

पहले भारतीय होने पर है अभिमान।

वो है मेरा हिंदुस्तान...

- महेंद्र काकड़े

 नेपानगर,

Similar questions