Hindi, asked by komalkangda9, 1 month ago

ऐसे पांच चीजों का नाम बताइए सजा सकते हैं​

Answers

Answered by xitzwinterbearx
1

Explanation:

हम कई चीजों को बनाने के लिए बेकार चीजों (Best out of Waste) का फिर से उपयोग कर सकते हैं। आर्गेनिक वेस्ट: जैसे कि रसोई वेस्ट, सब्जियों, फूलों, पत्तियों, फल। टॉक्सिक वेस्ट: जैसे कि पुरानी दवाएँ, पेंट, रसायन, जूता पॉलिश, बल्ब, बैटरी। फिर से इस्तेमाल किया जाने वाला वेस्ट: जैसे कागज, कांच, प्लास्टिक।

Answered by prarthanagohil312
0

Answer:

पुराने बैग: पुराने हो चुके बैग फेंके नहीं बल्कि इन्‍हें नया लुक देकर अपनी मनपसंद फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं. आप चाहें तो इसे डेकोरेट करने के लिए आर्टिफिशि‍यल फूलों का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं. आप चाहें तो ढेर सारे बैग लेकर इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकते हैं.

- पुरानी कांच की बोतलें: पुरानी कांच की बोतलों को हम अक्सर फेंक देते हैं. पर आप चाहें तो इनका इस्तेमाल घर सजाने के लिए कर सकते हैं. पुराने पड़े ऊन और फेवीकोल की सहायता से आप इन बोतलों को नया रूप दे सकते हैं और इनका इस्‍तेमाल फ्लावर पॉट की तरह कर सकते हैं. - पुरानी दराज: अगर आपके घर में कोई पुरानी दराज है जो स्टोर रूप में बेकार पड़ी हुई उस बेकार दराज को बाहर निकालने का समय आ गया है. आप चाहें तो उसका इस्तेमाल कॉर्नर के रूप में कर सकते हैं. बेकार पड़े फूलदान और एंटीक पीसेज को साफ करके और थोड़ा सा डेकोरेट करके आप इन्‍हें इन दराजों पर सजा सकते हैं. - पुराने टायर: गाड़ि‍यों के पुराने टायर जब भी चेंज कराएं तो उन्हें कहीं फेंकने के बजाय अपने साथ घर लेते आएं. इसका इस्तेमाल आप अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं. इन टायरों को गाढ़े और चटक रंगों से रंग दें और इनके बीच में मिट्टी भरकर इनमें फूलों वाले पौधे लगाएं. आप इन्हें कवर कराकर सोफे की तरह लॉबी या बैकयॉर्ड में भी रख सकते हैं.

- पुराने बक्से: भले ही अब कोई पुराने और भारी बक्से इस्तेमाल नहीं करता हो लेकिन आप चाहें तो घर को नया लुक देने के लिए पुराने बक्‍सों को प्रयोग में ला सकते हैं. पुराने बक्‍सों पर पेंटिंग करके उन्‍हें घर के कोने में सजा सकते हैं या फिर मैटल वर्क कराकर भी इसे आकर्षक लुक दे सकते हैं.

Explanation:

hope it will help you

mark me brainlist and follow

Similar questions