ऐसे पत्र जो अनेक स्थानों को सूचना देने अथवा सूचना मांगने हेतु एक साथ एक रूप में भेजे जाते हैं उसे कहते हैं
Answers
¿ ऐसे पत्र जो अनेक स्थानों को सूचना देने अथवा सूचना मांगने हेतु एक साथ एक रूप में भेजे जाते हैं उसे कहते हैं...
➲ परिपत्र (Circular)
✎... ऐसे पत्र जो अनेक स्थानों को सूचना देने अथवा सूचना मांगने हेतु एक साथ एक ही रूप में भेजे जाते हैं, उन्हें परिपत्र कहा जाता है। परिपत्र एक ऐसा प्रपत्र होता है जो किसी कार्यालय द्वारा अन्य सहायक कार्यालय अथवा अधीनस्थ कार्यालयों को सूचना, निर्देश अथवा अनुदेश देने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इस पत्र में एक ही तरह की सूचना होती है और यह सभी संबंधित कार्यालयों को एक ही स्वरूप में भेजा जाता है। इस पत्र का उद्देश्य किसी भी सूचना, निर्देश आदि को व्यापक स्तर पर वितरित और प्रसारित करना होता है। इस तरह के परिपत्र प्रायः मुद्रित रूप में होते हैं, जिन पर भेजे जाने वाले कार्यालय का नाम मुद्रित होता है। यह पत्र लगभग एक ज्ञापन के रूप जैसा होता है। यदि किसी संबंधित कार्यालय से ऐसा ही कोई पत्र मंगाना हो तो वह भी इसी स्वरूप में मंगाया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○