Science, asked by chaitanyazade7275, 1 year ago

ऐसे तीन कारण लिखिए जिससे आप सोचते हैं कि आप बीमार हैं तथा चिकित्सक के पास जाना चाहते हैं। यदि इनमें से एक भी लक्षण हो तो क्या आप फिर भी चिकित्सक के पास जाना चाहेंगे? क्यों अथवा क्यों नहीं ?

Answers

Answered by nikitasingh79
23

उत्तर :  

ऐसे तीन कारण  जिससे हम सोचते हैं कि हम बीमार हैं तथा चिकित्सक के पास जाना चाहते हैं वो निम्न प्रकार से है:  

खांसी , सिर दर्द , उल्टी,  बेहोशी आदि ।

यदि इनमें से एक भी लक्षण हो तो  चिकित्सक के पास जाना चाहेंगे क्योंकि रोग का कोई एक लक्षण के बाद शरीर में उत्पन्न खराबी की ओर संकेत करता है इनसे यह पता नहीं चलता कि कौन सा रोग है। सिर दर्द अनिल को बीमारियों के कारण हो सकता है खांसी भी अनेक बीमारियों के लक्षण हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि चिकित्सक के पास जाकर सभी आवश्यक परीक्षण करवा लिया जाए।

आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Similar questions